Indian Railways: आज से रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुकिंग,स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ | वनइंडिया हिंदी

2020-05-22 1,474

The railway has opened its reservation counters for booking reserved tickets in Patriot from today. According to the press note issued by the railways, ticket reservation counters have been opened at select stations from today on 22 May ... The order said that the railways will come from the general service centers (CSCs) through ticket agents from Friday. Will also allow reservation of tickets. It has been said in the order that the Zonal Railways have been instructed to direct the reservation counter as per local requirements and conditions.

रेलवे ने आज से देशभऱ में आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए अपने रिजर्वेशन काउंटर्स खोल दिए हैं। रेलवे की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 22 मई यानि की आज से से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं...आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा। आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें।

#IndianRailway #IRCTC #PiyushGoel

Free Traffic Exchange